लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (04.02.2017)
खुद पर लगी धाराएं भी बताएं, अमित शाह और केशव मौर्य- अखिलेश यादव
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कानून की धज्जियां उड़ायीं, वे ही आज सूबे की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं और भ्रष्टाचार की बात करने वाली बसपा मुखिया मायावती के ऐसे बोल खुद में एक अजूबा हैं। अखिलेश ने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम चुनाव मंच में कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर अपनी सरकार की विफलता के विपक्षियों के आरोपों से जुड़े सवाल पर कहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
कांग्रेस ने यूपी में 27 और केन्द्र में 54 साल के शासन मे कुछ नहीं किया- मायावती
एटा, कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने 27 वर्ष के शासन और केन्द्र में 54 वर्ष के शासन के दौरान कुछ नहीं किया। उन्होने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने उत्तरप्रदेश में गुंडाराज कायम कर दिया है और महिलाओं के खिलाफ बेइंतहा अत्याचार किए जा रहे हैं।यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, समाजवादी पार्टी ने राज्य में कोई विकास नहीं किया है। बहुत से अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है और राज्य में अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
यूपी मे, भाजपा की लड़ाई स्कैम के खिलाफ, जानिये क्या है मोदी का स्कैम
मेरठ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव को लेकर यहां आयोजित चुनावी सभा में कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई स्कैम (एस-सी-ए-एम) के खिलाफ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजरों मे, स्कैम का मतलब कुछ अलग है। मौदी के स्कैम मे, एस से समाजवादी पार्टी, सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश और एम से मायावती है। उन्होंने कहा कि जो खुद को नहीं बचा सकते, वह प्रदेश को क्या बचाएंगे। उन्होंने शंखनाद रैली में लोगों से पूछा कि मित्रों आपको स्कैम चाहिए या यूपी का विकास चाहिए। स्कैम चाहिए कि नौजवानों को रोजगार चाहिए। उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबन्धन पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि दशकों से यह दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमला करती रहीं हैं लेकिन आज एक साथ चुनाव लड़ रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में ऐसा गठबंधन पहली बार देखा जो सुबह शाम एक दूसरे को खत्म करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते थे, आज एक दूसरे के गले लग गए। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
भूपेन्द्र सिंह यादव ने, सपा नेताओं को बीजेपी मे शामिल कराने का, अभियान किया शुरू
संतकबीर नगर, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने आज समाजवादी पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. राम प्रकाश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वर्तमान कार्यकलापों से क्षुब्ध होकर ही भाजपा ज्वाइन की है. उन्होने बताया कि क्षेत्रीय पार्टियों की संकीर्ण राजनीति से मोह भंग होने के कारण भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हो रहा हंू. राम प्रकाश यादव ने कहा कि मैने पच्चीस वर्ष तक समाजवादी पार्टी की सेवा की है, सपा का सतंकबीर नगर का जिला अध्यक्ष भी रहा लेकिन टिकट देने के नाम पर मेरे साथ छल किया गया. सूत्रों के अनुसार.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
सपा के बाद इस पार्टी ने भी मुलायम सिंह यादव को बनाया स्टार प्रचारक
लखनऊ, उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर हर पार्टीयों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर कर दी है.इसी बीच लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने 14 वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है. इसमें सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम सबसे ऊपर रखा गया है.
लोकदल ने अपने 14 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी जिसमें उन्होंने मुलायम का नाम सबसे ऊपर रखा है जिनके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह का नाम है.ये है स्टार प्रचारकों की लिस्ट.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
शिवपाल ने अगर नई पार्टी बनाई तो, सपा से उनकी सदस्यता खत्म हो जाएगी- अखिलेश यादव
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अपने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ विश्वासघात के आरोप पर कहा है कि सपा आज भी नेता जी की है। पिता और पुत्र के संबंध नहीं बदलते। मैंने बदले की मंशा से कोई कार्रवाई नहीं की। जो कुछ पार्टी में हुआ वह राजनीतिक परिस्थितियों की वजह से हुआ। उन्होंने कहा कि नेताजी ने खुद मुझसे कहा कि वह चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। वहीं अपने ऊपर लगे अति आत्मविश्वास के आरोप पर अखिलेश ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
मुस्लिमों को उनकी आबादी के हिसाब से, हक देने की कोशिश की-अखिलेश यादव
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मैने मुस्लिमों को उनकी आबादी के हिसाब से हक देने की कोशिश की। मुस्लिम मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगों पर आज भी माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है। हम मुसलमानों के बीच काम करते हैं, उनके विकास के लिए काम करते हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी सिर्फ उनके वोट चाहती है।अखिलेश यादव ने कहा कि .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
मणिपुर- कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
नई दिल्ली, कांग्रेस ने मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए आज 60 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी कर दी। राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह थाउबल विधानसभा सीटे से चुनाव लड़ेंगे जिसका वह वर्तमान में प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि उनके पुत्र खंगाबोक से पहली बार चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री सिंह के 29 वर्षीय पुत्र सूरजकुमार ओकराम अपनी मां ओकराम लंधोनी की जगह उनकी सीट से चुनाव लड़ेंगे जो खंगाबोक सीट से लगातार दो बार से विधायक हैं। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में चार और आठ मार्च को होगा जबकि मतगणना 11 मार्च को होगी। कांग्रेस के 60 उम्मीदवारों की सूची.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
कांग्रेस के नौ विधानसभा प्रत्याशी घोषित, कैम्पियरगंज से मैदान में चिंता यादव
लखनऊ, कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए शनिवार को भी अपने नौ विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री द्वारा जारी सूची में कादीपुर (सुरक्षित) से अंगद चौधरी, विश्वनाथगंज से संजय पाण्डेय, मनकापुर (सुरक्षित) से कमला सिसोदिया और महराजगंज (सुरक्षित) से आलोक प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह कैम्पियरगंज विधानसभा से चिंता यादव,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें…………….
सपा-कांग्रेस गठबंधन में गांठ, अमेठी-रायबरेली की सीटों पर फंसा पेंच
अमेठी, उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस प्रचार समिति के चेयरमैन व सांसद संजय सिंह अमेठी-रायबरेली की सभी दस सीटों पर दावा मीडिया के सामने आ कर कर रहे हैं। लेकिन पार्टी के और किसी बड़े नेता ने रायबरेली और अमेठी को लेकर कोई बयान देने से दूरी बनाये रखा है। जबकि पार्टी के अंदर रायबरेली और अमेठी में बगावत की लहर देखने को मिल रही है। गठबंधन पर दबाव बनाने का प्रयास उस समय विफल हो गया कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
प्रधानमंत्री ने की युवाओं से मतदान की अपील
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब व गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान में लोगों, खासकर युवाओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। मैं खासकर अपने युवा मित्रों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं।पंजाब में 1.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। इनमें लगभग छह लाख युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। उल्लेखनीय है कि 117 विधानसभा सीटों के लिए 1,145 उम्मीदवार हैं। इनमें 81 महिलाएं और.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
भविष्य में सर्जिकल स्ट्राइक न होने की गारंटी नहीं- राजनाथ सिंह
नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह यह गारंटी नहीं दे सकती कि भविष्य में सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होंगे, क्योंकि इस तरह की कोई भी कार्रवाई उस समय की स्थिति पर निर्भर करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा, पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। अगर वे खुद को सुधारते हैं तो अच्छा है लेकिन अगर कोई आतंकवादी हमला होता है तो हम गारंटी नहीं दे सकते कि भविष्य में सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होंगे। हम नहीं चाहते लेकिन अगर स्थिति बनती है तो कोई दूसरा रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
15 लाख से ज्यादा कैश घर पर नही रख पायेंगे आप, मोदी सरकार जल्द कर सकती है ऐलान
नई दिल्ली, बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिए जाने के बाद अब सरकार घर में कैश रखने पर पाबंदी लगा सकती है। अगर सरकार अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाती है तो आप घर में 15 लाख से ज्यादा कैश नहीं रख पाएंगे।दरअसल सरकार ने अब ब्लैकमनी पकड़ने के लिए स्वच्छ धन अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बजट में 3 लाख रुपये से ज्यादा के कैश लेनदेन पर बैन लगाने का ऐलान किया गया है। सरकार जल्द ही ब्लैक मनी पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की दूसरी सिफारिश को अमलीजामा पहना सकती है। इसके मुताबिक .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
रिजर्व बैंक जल्द ला रहा है, 100 रुपये का नया नोट
मुंबई, रिजर्व बैंक जल्दी ही 100 रुपये का नया नोट चलन में लाएगा। यह महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 की डिजाइन के अनुरूप होगा।आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 में 100 रुपये के नये नोट जारी करेगा। इसमें इंसेट लेटर आर दोनों नंबर पैनलो में होगी। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। नोट के पिछले भाग में छपाई वर्ष 2017 प्रकाशित होगा।नोट में जो विशेषताएं होंगी, उसमें नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा। इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे। इसमें इंसेट लेटर ‘आर’ दोनों.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
केरल के CM ने PM को लिखा पत्र- ई अहमद मौत की हो निष्पक्ष जांच
नई दिल्ली, केरल के दिवंगत सांसद ई अहमद की मौत मामले पर केंद्र और अस्पताल को विपक्ष ने कठघरे में खड़ा कर दिया है। इसकी शुरुआत कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसद की मौत के तुरंत बाद कर दी थी। अब केरल के मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन ने भी मामले को उठाया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर ई अहमद की मौत की जांच कराने की मांग की है। पत्र में कहा गया कि स्थिति को अमानवीय तरीके से संभाला गया साथ ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ओर से ई अहमद को मुहैया कराये गये इलाज संबंधित प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है। पत्र में केंद्र सरकार से .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………