Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (06.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (06.02.2017)

mulayam-akhilesh-meetingअखिलेश ही बनेंगे यूपी के सीएम, सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए करूंगा प्रचार- मुलायम सिंह

लखनऊ/नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर अब तक नाराज मुलायम सिंह अब नरम पड़ गए हैं। यूपी में चुनाव प्रचार को लेकर मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि अब वह सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में प्रचार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। मुलायम सिंह ने कहा कि वह पुरानी बातों को भुलाकर सपा-कांग्रेस दोनों के लिए प्रचार करेंगे और लोगों से गंठबंधन को वोट देने की अपील करेंगे। मुलायम ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

subrata roy एोपोीोसहारा प्रमुख से सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जब तक रूपये देते रहेंगे, जेल नही भेजेंगे

नई दिल्ली,  सेबी-सहारा विवाद में सहारा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने सहारा की एंबी वैली को जब्त करने के आदेश दिए हैं. एंबी वैली 39 हजार करोड़ की संपत्ति है. एंबी वैली कोर्ट के पास अटैच रहेगी. कोर्ट ने सहारा से उन संपत्तियों की लिस्ट मांगी जिन पर विवाद नहीं है ताकि उनकी नीलामी हो सके. 20 फरवरी तक यह लिस्ट देने के आदेश दिए हैं.  कोर्ट ने साथ ही यह भी कहा है कि जब तक आप रुपये देते रहेंगे, हम आपको वापस जेल नहीं भेजेंगे.इसके साथ ही सहारा की पैरोल आगे बढ़ाई गई. सहारा प्रमुख की ओर से सेबी को 600 करोड़ रुपये जमा कराए गए.इस मामले में 27 फरवरी को अगली सुनवाई होगी. कोर्ट ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

rahul-gandhi_650x400_81482400508मोदी मुर्दाबाद न बोलें, सपा-कांग्रेस के पक्ष में वोट कर गुस्सा दिखायें- राहुल गांधी

कानपुर,  समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की आज संयुक्त रैली कानपुर के गर्वनमेंट इंटर कालेज मैदान में हुई। भीड़ में मोदी मुर्दाबाद के नारे लगने पर राहुल ने कहा कि आप उनके लिए मुर्दाबाद ना कहें। अपना गुस्सा दिखाने के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में वोट दें। उन्होंने नोटबंदी कर आपके पेट पर लात मारी है, अब आप कुछ ऐसा करें कि जिस तरह बिहार चुनाव के बाद मोदी बिहार का नाम लेना भूल गये हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद वह प्रदेश का नाम लेना भी भूल जायें।उन्होंने कहा,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

communisभाकपा ने जारी किया चुनाव घोषणापत्र

लखनऊ,  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से अपेक्षा की गई है कि वह 17वीं विधान सभा में भाकपा एवं उसके द्वारा समर्थित अन्य वामपंथी दलों के प्रत्याशियों को मजबूती से और बड़ी संख्या में जिता कर भेजें तथा साम्प्रदायिक, अमीरपरस्त एवं जातिवादी ताकतों को परास्त करें। पार्टी के राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने बताया कि घोषणा पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की विधान सभा के 2017 के चुनावों के निर्णय, देश और प्रदेश के भविष्य के लिए युगान्तरकारी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

ajit_146459658078_650x425_053016015409विधानसभा चुनावों के लिए रालोद ने जारी किया घोषणा पत्र

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देजनर राष्ट्रीय लोकदल  ने सोमवार को यहां अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। रालोद ने घोषणा पत्र में किसानों पर खास फोकस करने के साथ ही रोजगार पर विशेष ध्यान दिया है। घोषणा पत्र जारी करते समय रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह, महासचिव जयंत चौधरी सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद थे।आरएलडी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि किसान आयोग का गठन का मुद्दा घोषणा पत्र में शामिल है। इसके अलावा ग्राम स्वराज की योजना साकार करने पर विशेष ध्यान, 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

tej-bahadur-yadav_650x400_81483986022बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने अब शुरू की भूख हड़ताल

जम्मू/नई दिल्ली, सीमा सुरक्षाबल का जवान तेज बाहदुर वीडियो पोस्ट कर चर्चा में आया है। बीएसएफ में जवानों को खराब खाना मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर जवान यादव अब भूख हड़ताल पर है।बीएसएफ की 25वीं बटालियन के इस जवान ने अधिकारियों द्वारा उसका वीआरएस रद्द किए जाने के बाद से यह अनोखा रास्ता अपनाया है। हांलाकि अधिकारियों का कहना है कि उसकी भूख हड़ताल एक कोरी अफवाह है। कमांडिंग अफिसर का कहना है कि यादव नियमित तौर पर खाना-पीना ले रहा है। उसे 31 जनवरी 2017 .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

ramgopal_1रामगोपाल का दावा, यूपी में सपा ही बनाएगी सरकार

लखनऊ,  प्रदेश में विधानसभा चुनाव के महासमर के दौरान समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने दावा कि सपा ही यूपी में सरकार बनायेगी। रामगोपाल ने भारतीय जनता पार्टी  पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरी तरह से डरी हुई है। प्रदेश में सपा की लहर है और अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम ही सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबन्धन को बेहद मजबूत बताते हुए कहा कि जनता हमारे साथ है और सरकार भी हमारी ही बनेगी। सपा में चल रही गृहयुद्ध के दौरान रामगोपाल उस समय सुर्खियों में आये थे, जब उन्होंने मुलाय सिंह यादव को.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

gayatri-prajapatiगायत्री प्रसाद प्रजापति ने किया नामांकन

अमेठी,  उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने सोमवार को अमेठी से पर्चा दाखिल किया। प्रजापति सपा कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल से नामांकन करने पहुंचे। नामांकन की जानकारी होते ही दिन चढ़ने के साथ ही अमेठी की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सपा और कांग्रेस गठबंधन के बाद बीते दिनों अमेठी और रायबरेली की सीटों पर सस्पेंस खत्म होते ही गायत्री का टिकट पक्का हो गया था।सोमवार को परिवहन मंत्री सुबह 11 बजे आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय से नामांकन करने साइकिल से निकले। भीड़ इतनी कि शहर में व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन के पसीने छूट गए। शहर की ऐसी कोई.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

high-court-allahabadटीवी पर पार्टी का चुनाव चिन्ह दिखाने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका

लखनऊ,  इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में टेलीविजन पर चलने वाले विभिन्न प्रोग्राम के तहत तमाम राजनैतिक लोगों द्वारा अपने साथ अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी प्रदर्शित किये जाने के खिलाफ वाद दायर किया गया है। वादी प्रताप चन्द्रा की अधिवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट के 07 जुलाई 2016 के एक आदेश के क्रम में चुनाव आयोग ने 07 अक्टूबर 2016 को एक परिपत्र जारी कर सभी राजनैतिक दलों से किसी भी सार्वजनिक या सरकारी स्थान और सरकारी धन से अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह का प्रचार करने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी थी।.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

iimलखनऊ ने रचा इतिहास, चार दिन में हुआ 100 फीसदी प्लेसमेंट-आईआईएम

लखनऊ, भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनउ  एक बार फिर अपने शत प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरी दिलवाने में कामयाब रहा है। यह सफलता महज तीन दिन के अंदर हासिल की गयी है। आईआईएम-एल के एक अधिकारी ने बताया कि संस्थान ने अपने 31वें बैच के 435 छात्र-छात्राओं का मात्र तीन दिनों के रिकार्ड समय में प्लेसमेंट कराया है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती अभियान में 170 से ज्यादा देशी तथा विदेशी कम्पनियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें एमार, मैकिनसे एंड कम्पनी,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

 

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *