लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (07.02.2017)
स्कैम’ मे बुआ का नाम क्यों जोड़ा, क्या बीजेपी रक्षाबंधन भूल गयी-अखिलेश यादव
मेरठ, सपा कांग्रेस गठबंधन की संयुक्त सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमले जारी रखे. अखिलेश ने कहा कि मोदी जी ने ‘स्कैम’ मे बुआ का नाम क्यों जोड़ दिया, क्या वह रक्षाबंधन भूल गए. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने तीन बार बीएसपी से साथ मिलकर सरकार बनाई. मेरठ के नौचंदी मैदान में अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग आंधी और हवाओं की बात करते हैं, वे लोग जान जाएं कि इस बार आंधी सपा-कांग्रेस के पक्ष में चल रही है. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
मायावती के रैली मे किये वादे ही है बसपा का चुनावी घोषणापत्र
गाजियाबाद,मायावती ने मंगलवार को यहां एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने चुनावी वादे किए. इन वादों में व्यापारियों को सुरक्षा से लेकर नौजवानों को रोजगार तक की बात कही गई. मायावती ने यूपी चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है, लेकिन वो अपने रैलियों में लोगों से सरकार बनने के बाद के वादे जरूर बता रही हैं.समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, “सपा के पांच वर्षो के दौरान चोरी, अपहरण, महिला उत्पीड़न और जमीनों पर अवैध कब्जे हुए हैं. इन पांच सालों के दौरान गुंडागर्दी काफी बढ़ गई है. मुजफ्फरनगर सहित 500 दंगे अखिलेश के शासनकाल में हुए हैं.उन्होंने कहा,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
निर्णायक शासन देने में विफल रही कांग्रेस- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली, भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अपनी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निर्णायक शासन देने में विफल रहने के लिए तीखा प्रहार किया और कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती, उसे देश को जवाब देना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ जिस रास्ते पर उन्होंने कदम बढ़ाए हैं, वह उस रास्ते से पीछे लौटने वाले नहीं हैं.. वह गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे। कुछ समय पहले दिये गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भूकंप से जुड़े बयान पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कल देश के कुछ हिस्स्सों में आए भूकंप का जिक्र किया और कहा कि .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
बीजेपी ने लिया यू टर्न- आर्थिक आरक्षण के विरोध तो जातिगत आरक्षण के समर्थन मे उतरी
लखनऊ, आरक्षण विरोधी छवि रखने वाली बीजेपी पहली बार जातिगत् आरक्षण के समर्थन मे बयान देती नजर आयी. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और लखनऊ कैंट से सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव के जातिगत् आरक्षण के विरोध में दिए गए बयान पर तीखा हमला करते हुये कहा कि भाजपा अखिलेश यादव की सलाह पर दिए गए अपर्णा यादव के इस बयान की निंदा करती है.अपर्णा यादव ने एक न्यूज पोर्टल को दिये साक्षात्कार मे कहा था कि भले ही वह यादव परिवार से हैं, पर उनका परिवार आर्थिक रूप से समृद्ध है. इसलिए उनकी बेटी को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, उतारे 9 नए उम्मीदवार
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. प्रत्याशियों की घोषणा पार्लियामेंट्री बोर्ड के सचिव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की. वहीं यूपी में बीजेपी अब तक चार लिस्ट में 380 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है .देखे ये लिस्ट.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
बीजेपी के अपराध नियंत्रण की खुली पोल, नोबेल पुरस्कार विजेता का घर भी नही सुरक्षित
नई दिल्ली, अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के बढ़ चढ़कर दावे करने वाली बीजेपी, दिल्ली जैसे छोटे से राज्य मे ही अपने दावों पर पूरी तरह फेल नजर आरही है। दिल्ली राज्य मे सरकार तो आम आदमी पार्टी की है लेकिन पुलिस पर नियंत्रण केन्द्र मे सत्तारूढ़ बीजेपी के हाथ मे है। इसलिये दिल्ली की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की पूरी जिम्मेदारी बीजेपी की सरकार की है। लेकिन हालात यह है कि दिल्ली मे आम आदमी तो दूर खास आदमी भी सुरक्षित नही है। दिल्ली मे, कालकाजी इलाके में रह रहे नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर चोरी का मामला सामने आया है। चोर दूसरे सामानों के साथ- साथ नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका भी ले गए। नोबेल पुरस्कार मिलने के बाद.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
देखिये, डिंपल यादव का चुनाव कार्यक्रम, कब और कहां से शुरू करेंगी प्रचार ?
लखनऊ, समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव बुधवार से प्रचार अभियान शुरू करने जा रही हैं. तीसरे फेज में डिंपल यादव कन्नौज, कानपुर, उन्नाव के साथ हरदोई में जनसभा करती नजर आएंगीं. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी मंच पर मौजूद रहेंगीं.पहले और दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में डिंपल यादव नहीं गईं. जबकि समाजवादी पार्टी ने अभी तक जारी सभी स्टार प्रचारकों की सूची में डिंपल यादव और जया बच्चन का नाम शामिल कर रखा है. लेकिन अब वह अपने अभियान की शुरुआत कन्नौज से करेंगीं. कन्नौज से डिंपल निर्विरोध जीतकर पहली बार संसद पहुंची.डिंपल यादव का.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
बीजेपी एमएलसी और पूर्व एमएलसी सपा में शामिल कहा- भाजपा मे भी नोट दो, टिकट लो
लखनऊ, पूर्व विधान परिषद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के नेता एसपी सिंह अपनी पत्नी निर्दलीय एमएलसी कान्ति सिंह के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इसके अलावा पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की। इनमें धर्मराज सिंह और मंजू वर्मा (रामलखन वर्मा की पत्नी) के नाम शामिल हैं। इन सभी ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सदस्यता दिलाई। इस मौके पर एसपी सिंह ने भाजपा पर विधानसभा चुनाव में टिकट देने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
शिवसेना ने हार्दिक पटेल को बनाया, गुजरात का सीएम उम्मीदवार
मुंबई, भाजपा और शिवसेना के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही है। बीएमसी चुनाव में अलग लड़ने की घोषणा के बाद शिवसेना ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के खिलाफ लड़ना का फैसला किया है। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल को शिवसेना ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है। हार्दिक पटेल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में शिवसेना का चेहरा होंगे। इससे पहलेे मंगलवार सुबह हार्दिक पटेल ने मुंबई पहुंचाकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके घर पर मुलाकात की। एक अंग्रेजी अखबार में छपी ख़बर के मुताबिक, हार्दिक ने बताया कि .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
सपा-कांग्रेस गठबंधन ने, बसपा को दिया झटका, रणनीति बदलने पर हुयी मजबूर
लखनऊ, शुरूआती हिचकोलों के बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन के विधानसभा चुनाव प्रचार के जोर पकड़ने के मद्देनजर प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों बसपा और भाजपा को मुस्लिम बहुल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी रणनीति में रद्दोबदल करना पड़ा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 140 विधानसभा सीटें हैं। करीब 26 जिलों में फैले इन विधानसभा क्षेत्रों में पहले दो चरणों में 11 और 15 फरवरी को मतदान होना है। प्रदेश के सबसे ताकतवर यादव परिवार में झगड़े की वजह से अपनी राह को बहुत आसान मानकर चल रही बसपा के लिये सपा और कांग्रेस का गठबंधन होना एक झटके की तरह है। बसपा खुद को भाजपा के खिलाफ सबसे मजबूत ताकत के रूप में पेश कर रही है लेकिन.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
क्विंट की सह-संस्थापक, ऋतु कपूर ऑक्सफोर्ड पत्रकारिता सलाहकार बोर्ड में
नई दिल्ली, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के राजनीति व अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग में प्रतिष्ठित रायटर्स इन्स्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ जर्नलिज्म (आरआईएसजे) ने क्विंट की सह-संस्थापक, ऋतु कपूर को उनके सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया है।इसके अलावा गूगल के समाचार व प्रकाशन नीति के निदेशक माधव चिनप्पा और हफिंग्टन पोस्ट के पूर्व सीईओ जिम्मी मेयमन को भी सलाहकार बोर्ड में जगह मिली है। बोर्ड समग्र विश्व से मीडिया के शीर्ष पेशेवरों को इकट्ठा कर रहा है और इस प्रकार वह रायटर्स संस्था एवं पत्रकारिता की दुनिया के.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
नवजात के रोने से वॉर्ड बॉय की नींद टूटी, गुस्से में मासूम का तोड़ डाला पैर
देहरादून, तीन दिन के एक नवजात ने देर रात वॉर्ड बॉय की नींद में खलल डाला तो आरोपी ने गुस्से में आकर मासूम का पैर तोड़ दिया. उत्तराखंड के रूड़की में एक अस्पताल के वॉर्ड बॉय की यह अमानवीय करतूत कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो रहा है कि अस्पताल का कर्मचारी उस कमरे में आराम कर रहा था जहां शिशु को निगरानी के लिए रखा गया था. जब शिशु रोने लगा तो अस्पताल का वार्ड बॉय उठकर उसके पास गया और बेरहमी से उसने उसके पैर को खींचा ताकि उसका डायपर बदला जा सके.सूत्रों के मुताबिक,आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………
कानपुर रेल हादसे का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, खोले कई दुर्घटनाओं के राज
नई दिल्ली, कानपुर रेल हादसे के मास्टरमाइंड और आईएसआई एजेंट शमसुल होदा ने नेपाल पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शमसुल होदा सहित तीन अन्य आरोपियों को नेपाल से गिरफ्तार किया गया है। शमसुल होदा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारत की ट्रेनों को निशाना बनाने की साजिश रची थी। होदा को भारतीय खुफिया एजेंसियों के दबाव में दुबई से नेपाल लाया गया था। भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ, आईबी एनआईए की टीमें कई दिनों से नेपाल में मौजूद थीं। एनआईए, रॉ और सीबीआई की टीम आतंकी होदा से पूछताछ के लिए.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………