‘न्यू इंडिया’ के सपने को पूरा करने में शिक्षकों की केंद्रीय भूमिका-प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक समुदाय को आज शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘न्यू इंडिया’ के सपने को साकार करने में उनकी केंद्रीय भूमिका है। प्रधानमंत्री ने साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर आज श्रद्धांजलि भी दी। शिक्षक दिवस उन्हीं के सम्मान में मनाया जाता है।

उन्होंने ट्विवटर पर लिखा, ‘‘शिक्षक दिवस के मौके पर मैं मस्तिष्कों के विकास में समर्पित तथा समाज में शिक्षा की खुशियां बांटने वाले शिक्षक समुदाय का नमन करता हूं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘ ‘न्यू इंडिया’ के हमारे सपने को साकार करने में शिक्षकों की एक केंद्रीय भूमिका है, जो  अत्याधुनिक अनुसंधान एवं नवोन्मेष से प्रेरित है।

उन्होंने कहा कि अगले पांच साल बदलाव के लिए शिक्षण, सशक्तिकरण के लिए शिक्षा और नेतृत्व के लिए ज्ञान अर्जन को लेकर समर्पित होने चाहिए। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘‘डॉ एस राधाकृष्णन को मैं उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं जो एक असाधारण शिक्षक और राजनेता थे।

Related Articles

Back to top button