पंचायत ने अपराध को कम करने के लिए, जारी किया एक अनोखा फरमान
May 2, 2017
मथुरा, यूपी के मथुरा में ग्राम पंचायत ने अपराध को कम करने के लिए एक अनोखा फरमान जारी किया है। इस फरमान के मुताबिक अगर राह चलते किसी लड़की ने फोन पर बात की तो उसे 21 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके साथ ही गांव में अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए भी पंचों ने अपराधी पर जुर्माने की अलग-अलग राशियां निर्धारित की है।
हम बात कर रहे हैं यूपी के मथुरा जिले के गोवर्धन क्षेत्र के गांव मडोरा की, जहां अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को एक पंचायत बुलाई गई। इसके बाद पंचायत ने इन सुझावों पर गौर करते हुए सर्वसम्मति से कुछ फैसले लिए।
पंचायत ने शराब पीकर परेशान करने, जुआ खेलने, ठगी और गोकशी आदि से जुड़े मामलों में 11 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक जुर्माना लगाए जाने का फैसला लिया। साथ ही पंचायत ने यह भी फैसला लिया कि अगर कोई लड़की राह चलते हुए फोन पर बात करती हुई मिली तो उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।