Breaking News

पंजाब, गोवा के भाजपा उम्मीदवार घोषित, जानें किसे मिला टिकट

BJPनई दिल्ली,  भाजपा ने आज पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए कुछ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। सूची में 29 प्रत्याशी गोवा और 17 प्रत्याशी पंजाब के लिए घोषित किये गये हैं। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों के वास्ते पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार रात बैठक की और आज सुबह संसदीय बोर्ड के सचिव व केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने सूची घोषित की।

चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत शीर्ष पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया। इन दोनों राज्यों में चार फरवरी को एक ही चरण में चुनाव हैं। पार्टी ने अमृतसर से स्थानीय नेता सरदार राजेन्द्र मोहन चीना को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा पंजाब में 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और बाकी सीटों उसके वरिष्ठ सहयोगी शिरोमणि अकाली दल चुनाव लड़ेंगे।

राज्य विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा अधिकतर सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कुछ सीटें कुछ सहयोगियों के लिए छोड़ी जा सकती हैं। बैठक के बाद सूत्रों ने बताया कि कुछ सीटों के लिए और परामर्श की जरूरत थी जिससे इन दोनों राज्यों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में देरी हुई। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 15 जनवरी को बैठक कर सकती है। राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में चार फरवरी और आठ मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होंगे। इन सभी राज्यों में मतगणना 11 मार्च को होगी। नड्डा ने बताया कि बाकी उम्मीदवारों के बारे में भी जल्द ही निर्णय लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *