नई दिल्ली, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य की 17 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी। इसके अलावा अमृतसर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने राजेन्द्र मोहन चीना को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, एम. वेंकैया नायडू, अनंत कुमार, थावर चंद गहलोत, संगठन मंत्री रामलाल, जेपी नड्डा, शाहनवाज हुसैन समेत सभी सदस्य शामिल रहे। समिति ने 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। पंजाब में भाजपा का शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन है। गठबंधन के तहत भाजपा के हिस्से में 23 सीटें आई हैं। बैठक के बाद चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। 1-सुजानपुर-दिनेश सिंह बब्बू, 2-भोआ (एससी)-श्रीमती सीमा कुमारी 3-पठानकोट-अश्विनी शर्मा, 4-दीना नगर (अजा)-वी धूप्पड 5-अमृतसर पश्चिम (अनुसूचित जाति)-राकेश गिल 6-अमृतसर सेंट्रल-तरुण चुग 7-अमृतसर ईस्ट-राजेश हनी 8-जालंधर नार्थ-केडी. भंडारी 9-मुकेरियां-अरूणेश शाकर 10-दसुया-सुखजीत कौर साही 11-होशियारपुर-तीक्षन सूद 12-लुधियाना सेंट्रल-गुरुदेव शर्मा देवी 13-लुधियाना वेस्ट-कमल चेतली 14-लुधियाना नार्थ-प्रवीण बंसल 15-फिरोजपुर सिटी-सुखलाल सिंह नन्नू 16-अबोहर-अरुण नारंग 17-राजपुरा-हरजीत सिंह ग्रेवाल।