पंजाब सरकार ड्रोन हमलों को रोकने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात करेगी : अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब की ‘आप’ सरकार ड्रोन हमलों को रोकने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात करेगी।
अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर कहा,“आज पंजाब सरकार ने कई बेहद महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए हैं। पंजाब के बॉर्डर वाले इलाकों की सुरक्षा के लिए पंजाब की‘आप’ सरकार ड्रोन हमलों को रोकने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात करेगी।साथ ही, ‘फरिश्ते योजना’ लागू की जा रही है जिसके तहत, किसी भी दुर्घटना, आतंकी घटना या युद्ध में घायल होने वाले व्यक्ति का पूरा इलाज अच्छे से अच्छे अस्पताल में कराया जाएगा। जय हिन्द।”