नयी दिल्ली, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) दिल्ली पूर्व आयुक्तालय द्वारा जीएसटी व्यवस्था के अंतर्गत अधिक पंजीकरण और अनुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय पंजीकरण अभियान में 100 से अधिक नए जीएसटी पंजीयन के आवेदन मिले हैं।
वित्त मंत्रालय ने रविवार को यहां यह जानकारी देते कहा कि यह अभियान शनिवार को समाप्त हुआ था। इसका उद्देश्य, सीजीएसटी पूर्वी दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में आने वाले अपंजीकृत निर्माताओं और व्यापारियों को शामिल करना था, ताकि उन्हें जीएसटी विभाग के साथ पंजीकरण करने और कानून के प्रावधानों का अनुपालन करने के महत्व को समझने में मदद मिल सके। इस अभियान का क्रियान्वयन असंगठित क्षेत्रों में जीएसटी पंजीकरण को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे अनुपालन में सुधार होगा और भारतीय अर्थव्यवस्था के समग्र विकास और स्थिरता में योगदान मिलेगा।
अभियान में हल्लान चौक, पुराना सीलमपुर गोले बैठक, पुराना सीलमपुर, जाफराबाद का जैकेट मार्केट और सुभाष रोड, गांधी नगर, नया सीलमपुर उपरोक्त स्थानों पर प्रश्नों के समाधान और जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया में मदद के लिए जीएसटी हेल्पडेस्क स्थापित किए गए थे।
इस पहल को स्थानीय व्यापार समुदाय से गर्मजोशी और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली, जिनमें से कई पहले अपंजीकृत थे, जो अक्सर अपना लेन-देन मुख्य रूप से नकद में करते थे, जिसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
अभियान के दौरान, जीएसटी अधिकारियों की ओर से व्यापारियों के 2,000 से अधिक प्रश्नों का समाधान किया गया, जिन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया में बहुमूल्य मदद की। यह अभियान सफल साबित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अपंजीकृत व्यापारी स्वेच्छा से जीएसटी के अंतर्गत अपने कारोबार को पंजीकृत करने के लिए आगे आए, और उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद मौके पर ही 100 से अधिक पंजीकरण आवेदन तैयार किए गए।
आउटरीच प्रयासों के हिस्से के तौर पर, दो दिवसीय अभियान के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए विश्वविद्यालयों के 200 छात्रों को जीएसटी राजदूत बनने के लिए आमंत्रित किया गया था। इन स्वयंसेवकों/ जीएसटी राजदूतों पर 10 सहायक आयुक्तों/ उपायुक्तों और 80 से अधिक अधिकारियों वाली जीएसटी अधिकारियों की एक टीम की ओर से निगरानी और मार्गदर्शन किया गया।
छात्रों ने जीएसटी पंजीकरण के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए हिंदी और उर्दू में प्रकाशित 7,500 पर्चे वितरित किए। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) की टीम की ओर से विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, नाटक, नुक्कड़ नाटक, मोहल्ला अभियान भी आयोजित किए गए, जिससे लोगों को सरकार को टैक्स के भुगतान के महत्व के साथ-साथ कर का भुगतान न करने के परिणामों के बारे में जागरूक किया जा सके।
सीजीएसटी दिल्ली ईस्ट कमिश्नरेट ऐसी पहलों को जारी रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि व्यापार के सभी क्षेत्रों को औपचारिक अर्थव्यवस्था में लाया जाए, जिससे अधिक पारदर्शिता, जवाबदेही और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले।