बलरामपुर , जिले में मंगलवार को स्कूल जा रही एक छात्रा की पटरी पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गयी । पुलिस सूत्रों ने बताया कि ददलीपुर गाँव की रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा चाँदनी सिविल लाइन में अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी।
आज सुबह स्कूल जाते समय झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग के पास वह पटरी पार कर रही थी। उसी दौरान वह इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।