काेंडागांव, छत्तीसगढ़ के काेंडागांव जिले के माकड़ी में एक पटाखा दुकान में आग लगने से तीन युवकों की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपावली की रात दुकान बंद करने के बाद मालिक और उसके दो नौकर दुकान के अन्दर बैठ कर खाना खा रहे थे, इसी बीच दुकान में आग लग गई, जिसमे तीनों की जलने से मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि घटना के वक़्त दुकान का शटर अन्दर से बंद था, जिसकी वजह से उन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला। मृतकों की पहचान विकास सेन, शिवलाल श्रीमाली, बरन सिंंह नेताम के रुप में हुई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।