पटियाला केंद्रीय जेल के अधीक्षक निलंबित…

चंडीगढ़,  पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि पटियाला केंद्रीय जेल के अधीक्षक को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है ।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि जसपाल सिंह पर जेल में बंद महानिरीक्षक परमराज सिंह उमरनांगल की कुछ लोगों के साथ अवैध मुलाकात कराने की अनुमति देने का आरोप है । 2015 में कोटकपुरा गोलीबारी की घटना के मामले में विशेष जांच टीम द्वारा पिछले महीने गिरफ्तार उमरनांगल अभी पटियाला केंद्रीय जेल में हैं।

मंत्री ने कहा कि आईजी (जेल) रूप कुमार द्वारा करवायी गयी जांच में पाया गया कि मुलाकात के अधिकतर मामले में रजिस्टर में एंट्री नहीं की गयी । यह जेल नियमावली का सरासर उल्लंघन है । विज्ञप्ति में कहा गया कि निलंबन अवधि में जसपाल सिंह पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जेल को रिपोर्ट करेंगे।

Related Articles

Back to top button