पतंगबाजी, कंचे खेलकर बड़ा हुआ हूं- नवाजुद्दीन

NAWAJUDEENनई दिल्ली,  अपनी दमदार अदाकारी से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और उनका कहना है कि उनका बचपन पतंगबाजी, कंचे और गिल्ली-डंडा जैसे देशी खेलों को खेलकर बीता है। अपनी आने वाली फिल्म फ्रीकी अली में गोल्फ खेलने वाले नवाज ने कहा कि इस फिल्म से पहले उन्होंने कभी गोल्फ नहीं खेला था और इसे सीखने के लिये उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी। नवाज ने कहा, मेरा बचपन गांव में बीता है जहां मैं पतंगबाजी, कंचे और गिल्ली-डंडा जैसे खेल खेलकर बड़ा हुआ हुआ हूं और इससे पहले मैंने कभी गोल्फ नहीं खेला था। नवाज ने कहा कि फ्रीकी अली में उनके लिये अभिनय करने से ज्यादा बड़ी चुनौती गोल्फ खेलना था। उन्होंने कहा, मैंने आठ-दस दिनों के लिए गोल्फ का प्रशिक्षण लिया, फिल्म की जरूरत के मुताबिक इसे सीख भी लिया, इसमें पर्फेक्शन तो नहीं आया लेकिन इतना सीख लिया कि फिल्म कर सकूं। उन्होंने कहा फिल्म करने के बाद गोल्फ को लेकर मेरा नजरिया बदला गया है, पहले मैंने इस खेल को सिर्फ टेलीविजन पर ही देखा था और मुझे यह काफी उबाऊ लगता था गड्डे में गेंद को डालने के लिये खिलाड़ी कितना समय ले रहे है लेकिन जब खेलना शुरु किया तो पता चला कि यह काफी तकनीकी खेल है। उन्होंने कहा कि अब इस खेल को लेकर उनकी दिलचस्पी बढ़ी है और अब जब भी टाइम मिलता है वह गोल्फ खेलने की कोशिश करते है। नवाज ने कहा अब तो मैंनें अपने लिये किट भी ले लिया है और हाल ही मैंने मुंबई के चेंबूर स्थित गोल्फ क्लब में खेलने भी गया था। सोहेल खान की निर्देशन में बनी फिल्मफ्रीकी अलीनौ सितंबर को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button