नयी दिल्ली , योग गुरू बाबा रामदेव ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस किया और बताया कि पतंजलि का टर्नओवर 10 हजार करोड़ से ऊपर चला गया है. बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 2016-17 में पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ हुआ. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, टर्नओवर सुनकर विदेशी कंपनियों को कपालभाति करना होगा.
बाबा रामदेव ने कहा कि आने वाले दो साल में पतंजलि सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड बनकर उभरेगा. वहीं उन्होंने उत्पादन पर चर्चा करते हुए कहा कि इस समय पतंजलि का वार्षिक उत्पादन 30 से 40 हजार करोड़ है, लेकिन आने वाले साल में हमारी उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और वह 60 हजार करोड़ तक होगी.
वहीं, उत्पादों पर उठने वाले सवालों को उन्होंने अफवाह करार देते हुए कहा कि लोगों को गलत जानकारी दी गई. खासकर मुस्लिम लोगों में उनके प्रोडक्ट के बारे में गलत जानकारी दी गई है. अफवाह उड़ाई गई कि हमारे सभी प्रोड्क्ट में गाय का मूत्र मिलाया जाता है. लेकिन यह सच नहीं है. हमारे 4 से 5 प्रोडक्ट्स में ही गाय का मूत्र मिलाया जाता है. बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ लोगों ने तो मेरी मौत की अफवाह भी उड़ा दी.