नई दिल्ली, योग गुरू बाबा रामदेव के प्रोडक्ट को हलाल सर्टिफिकेट मिल गया है। यह पतंजलि के लिये सोने मे सुहागा हो गया है। अ मुस्लिम समुदाय के लोगो भी पतंजलि के प्रोडक्ट का प्रयोग कर सकेंगे।
अबी तक कई उलेमा और मुस्लिम संस्थाओं को योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट का प्रयोग करने पर आपत्ति थी। उनका कहना था कि योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट का प्रयोग हराम है। दारूल उलूम देवबंद के उलेमा कहते हैं कि यह हराम है। क्योंकि पतंजलि के प्रोडक्ट में गोमूत्र मिलाया जाता है। देवबन्द के मुफ़्ती अरशद फारूकी ने भी कहा कि इस्लाम में गाय का पेशाब हराम है व नापाक है। अगर किसी चीज में गाय का पेशाब शामिल किया जायेगा तो वो चीज भी हराम होगी। लेकिन अब बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट को हलाल सर्टिफिकेट मिल जाने से मुस्लिमों के बीच फैला यह भ्रम भी खत्म हो गया है। अब मुस्लिम भी पतंजलि प्रोडक्ट का प्रयोग कर सकेंगे।