Breaking News

पति-पत्नी ने खाया जहर,दोनों की पिछले महीने हुई थी शादी

बुलंदशहर , उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जहांगीराबाद इलाके के शिवाली गांव में पति-पत्नी ने आज ज़हर खा लिया जिसमें पत्नी की मौत हो गई तथा पति की हालत गंभीर है । दोनों की शादी पिछले महीने ही हुई थी । लड़की पक्ष के लोगो ने हत्या का आरोप लगाया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने यहां कहा कि कोतवाली जहांगीराबाद के गांव शिवाली में जहर खाने से एक विवाहिता ने दम तोड़ दिया जबकि उसके पति को भी गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल भर्ती कराया गया हैं।

उन्होंने बताया कि सपना की गांव शिवाली में सवा माह पूर्व भूरा के साथ शादी हुई थी। ससुराल में ही सपना अपने पति भूरा के साथ रह रही थी। आज तड़के दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने जाकर देखा तो दोनों गंभीर हालत में उल्टी कर रहे थे। परिजन दोनों को अस्पताल ले गये । एडमिट होने से पहले ही विवाहिता सपना ने रास्ते में दम तोड़ दिया।