भिंड, मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र के अरेला का पूरा गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था। कल इलाज के दौरान उसकी ग्वालियर में मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद पति शव को अस्पताल में छोड़कर मौके से भाग गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के अरेला का पुरा निवासी शैलेन्द्र सिंह की 26 वर्षीय पत्नी रंगीता ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन तत्काल इलाज के लिए अपनी बहू को ग्वालियर ले गए, जहां उन्होंने रंगीता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मगर कल उसकी मौत हो गयी। इस बीच मृतिका के माता-पिता सहित भाई, बहन भी अस्पताल पहुंच गए। पत्नी की मौत के बाद शैलेंद्र शव को अस्पताल में छोड़कर मौके से भाग गया। गोरमी थाना पुलिस ने शव का अंतिम परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतका के पिता महावीर ने बेटी की ससुराल पक्ष के खिलाफ गोरमी थाने में आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि रंगीता की वर्ष 2019 में शैलेंद्र सिंह के साथ शादी हुई थी। उनकी एक डेढ़ साल की बच्ची भी है। शादी के बाद वर्ष 2021 में शैलेंद्र की सेना में नौकरी लग गई थी, तभी से बेटी के ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और उनकी बेटी के साथ मारपीट भी करते थे। तीन दिन पहले शैलेंद्र छुट्टी पर आया था। उसने उनकी बेटी के साथ मारपीट की थी।