पत्नी की हत्या के बाद एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान

सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के खोखर्रा गांव के निवासी गोविन्द पाल (25) ने पारिवारिक विवाद के चलते कल रात धारदार हथियार से अपनी पत्नी पूजा (24) की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उनके परिजनों को आज सुबह घटना की जानकारी लगी और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





