पत्नी को चाकू से घायल करने के बाद युवक ने की आत्महत्या

संभल, उत्तर प्रदेश के संभल जिले में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने पत्नी को चाकू से घायल करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार, थाना व कस्बा बहजोई के अंतर्गत के करन मौर्य(21 वर्ष) ने जिला बदायूं के अंतर्गत के कस्बा इस्लामनगर की निवासी जाटव जाति की युवती सपना से प्रेम विवाह किया था।

रविवार को करन मौर्य व सपना में घरेलू विवाद हो गया, जिसके चलते करन मौर्य ने गर्दन पर चाकू से वार कर सपना को गंभीर घायल कर दिया। घायल होने के बाद सपना अपने मायके इस्लामनगर चली गई। सपना के मायके चले जाने के बाद करन मौर्य ने आत्महत्या कर ली।

अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने बताया कि घायल सपना का बदायूं मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। करन मौर्य के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button