पत्नी को प्रताड़ित करने वाले सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज

कौशांबी , उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में एक सिपाही के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पुलिस लाइन मैं तैनात सिपाही दीपक कुमार ने सात महीने पहले त्रिपुरा राज्य की बसंती कर्मकार के साथ विवाह किया था। पीड़िता का आरोप है कि विवाह के तीन माह बाद ही सिपाही के व्यवहार में बदलाव आने लगा था जिसके चलते उसको तरह-तरह के परेशानी का सामना करना पड रहा है।

पीड़िता ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में लिखा है कि वह ओसा चौराहा पर किराए के मकान में पति के साथ रहती थी। सिपाही 20 दिन से अपनी ड्यूटी से बिना किसी सूचना के फरार हो गया है जिसके चलते उसके सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है। मकान मालिक ने भी उसे बेदखल कर दिया है। महिला गर्भवती है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button