पत्नी पर गोली चलाने के बाद, आईएएस अफसर ने की आत्महत्या

मुंबई, , महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में तड़के अपनी पत्नी पर एयरगन से दो दफा गोली चलाने के बाद एक 57 वर्षीय आईएएस अधिकारी ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि विजय कुमार भागवत पवार ने यहां के मंगलवेधा कस्बे के मारवाडे इलाके में अपनी पत्नी सोनाली को गोली मारकर घायल कर दिया और खुद फांसी लगा ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पवार प्रदेश में कौशल विकास विभाग में पदस्थ हैं और इससे पहले नंदुरबार जिले के कलेक्टर के तौर पर कार्यरत रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसियों ने गोली की आवाज सुनी और पुलिस को सूचित किया। युगल को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने पवार को मृत घोषित कर दिया। सोनाली पवार गोली लगने से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमें एयरगन के दो खाली खोखे मिले हैं और एक कारतूस बरामद किया है। घटना की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button