Breaking News

पत्नी बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के सादात नगर क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने पत्नी,पुत्र और पुत्री की हत्या करने के बाद फांसी लगाका आत्महत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सादात कस्बा के वार्ड दो निवासी शिवदास उर्फ डब्लू सोनकर (36) रेलवे स्टेशन पर ठेला लगाता था। उसकी शादी करीब आठ साल पहले रीना सोनकर से हुई थी। उसे एक बेटा राहुल (6) और बेटी तेजल (4) थी।

उन्होने बताया कि दंपत्ति का अक्सर आपस में विवाद हुआ करता था। करीब साल भर से उसकी पत्नी मायके में ही थी। इधर दस दिन से मायके वालों के समझाने बुझाने के बाद वह यहां आयी थी। पड़ोसियों की माने तो शनिवार को फिर से दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद सुबह साढ़े सात बजे तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने खटखटाया लेकिन किसी ने नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और दरवाजा तोड़कर देखने पर शिवदास कमरे में फांसी पर लटका मिला। उसके पास ही पत्नी और दोनों बच्चों का शव मिला। एसपी रामबदन सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।