इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार इलाके में महिला और उसके दो बच्चों के शव तालाब से बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम रिर्पोट में हत्या किए जाने की पुष्टि होने पर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल पोस्टमार्टम रिर्पोट मिली,जिसमें महिला की मौत का कारण किसी वजनी वस्तु से सिर पर चोट लगने के कारण होना बताया है जबकि बच्चों की मौत पानी मे डूबने से हुई है। उन्होंने बताया कि कल देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच शवो का अंतिम संस्कार करा दिया गया।
उन्होंने बताया कि यह मामला आत्महत्या का बताया गया था । इस मामले में महिला के भाई सतेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुक़दमा दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि सुजानपुर गांव में दूध के कारोबारी योगेश यादव की 30 वर्षीय पत्नी पवनेश कुमारी और उसके दो बच्चों के शव गुरुवार नौ सितम्बर की सुबह तलाब से बरामद किए गये थे। परिजनो का कहना था कि महिला शौच करने के लिए गई थी लेकिन बच्चे जिद करने लगे और दोनों बच्चे भी साथ चले गसे और हादसे का शिकार हो गये । जब पवनेश के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया था।