Breaking News

पत्नी से विवाद के कारण सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान

 देवरिया,  उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र में तैनात सिपाही ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने आज यहां बताया कि संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र के ग्राम जमुई देवघाट निवासी कांस्टेबल पप्पू सिंह रामपुर कारखाना थाने में तैनात था। वह परिवार के साथ कस्बे में किराये के मकान मेंं रहता था । इस दौरान उसकी पत्नी कुछ दिन से अपने मायके गई थी ।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।