आजम खान ने योगी और मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. पद्मावत फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, पैसे के लिए फिल्म इण्डस्ट्री के लोग बदनामी पैदा करें यह अच्छी बात नहीं है. मुल्क में फसाद का सबब बनने वाली फिल्में नहीं बननी चाहिए. उन्होंने मुरादाबाद में छोटी से बात पर हुए हिन्दू-मुस्लिम दंगों की मिसाल देते हुए कहा कि हमें डर है कि कहीं फिल्म से देश का माहौल न खराब हो जाये और कमजोर लोगों को उसकी कीमत अदा करनी पड़े.
पीएम मोदी और सीएम योगी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा- यूपी में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. जबकि हमारी सरकार को बदनाम किया जा रहा था. पूरी दुनिया ने देखा कि देश के प्रधानमंत्री बहुत ही हल्की बातें करते हैं. इससे आने वाले राजनैतिज्ञयों पर लोग कैसे भरोसा करेंगे? पकौड़ा बनाने वालों पर तो कोई टैक्स लगाने नहीं जा रहे हैं?