कुछ साल पहले भारतीय सियासत और उद्योग जगत में हलचल मचाने वाली नीरा राडिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ताजा मामला पनामा पेपर्स लीक्स से जुड़ा हुआ है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक नीरा राडिया की ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में एक कंपनी का कामकाज पनामा की लॉ फर्म मोसेका फोंसेका देखती थी। अखबार के मुताबिक लीक हुए दस्तावेजों में उनका नाम NIRA लिखा है जो कि उनके मुल नाम NIIRA में एक आई के कम होने की वजह से है। बताया जा रहा है कि नीरा राडिया की स्वामित्व वाली कंपनी कथित तौर पर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में है।
नीरा राडिया की कंपनी वैष्णवी कम्यूनिकेशंस ने इन आरोपों का खंडन किया है। राडिया के मुताबिक साल 1994 में उनके पिता इकबाल नरायन मेनन ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में क्राउन मार्ट इंटरनेशनल कंपनी खोली थी। लेकिन वे किसी भी तरह से उसमें हिस्सेदार नहीं रही हैं। उन्होंने कहा कि क्राउन मार्ट इंटरनेशनल कंपनी का कामकाज पनामा की लॉ फर्म मोसेक फोंसेका किया करती थी। राडिया ने कहा कि बाहर के मुल्कों में उनकी जो भी संपत्तियां है उनके बारे में भारत और लंदन में जानकारी पहले ही दी थी