नई दिल्ली, पनामा पेपर्स लीक मामले में खुद का नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने सफाई दी है। अमिताभ बच्चन ने टैक्स चोरी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि मीडिया में जिक्र की गई कंपनियों के बारे में मैं कुछ नहीं जानता, इनमें से किसी भी कंपनी में मैं निदेशक नहीं रहा। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपने नाम के दुरुपयोग की आशंका भी जताई।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने सभी टैक्स की अदायगी की है। अमिताभ ने कहा कि विदेश में खर्च किए गए पैसे पर भी इसे चुकाया है। मैंने जो भी पैसा विदेश भेजा है वह कानून के तहत है। जिसमें एलआरएस के जरिए भेजा गया पैसा भी शामिल है। गौरतलब है कि टैक्स हेवन देश कहे जाने वाले पनामा की लॉ फर्म मोसेक फोंसेका के खुफिया दस्तावेज लीक हुए हैं। इन दस्तावेजों में कई भारत के 500 लोगों के नाम हैं। जिनमें नेता, कारोबारी और अभिनेता के नाम शामिल हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक लीक दस्तावेजों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबियों, पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ, मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद, पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो ने अपनी संपत्ति को छिपाने के लिए टैक्स हैवन की मदद ली। इसके अलावा भारतीयों में अमिताभ बच्चन और उनकी बहू एश्वर्या राय बच्चन के अलावा कई लोगों का नाम भी इस सूची में था।