ब्यूनस आयर्स, पनामा के दक्षिण हिस्से में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
यूएसजीएस की रिपोर्ट के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। शनिवार को पंटा डी बुरिका से करीब 130 किलोमीटर दूर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र 9.1 किलोमीटर की गहराई पर स्थिति था।
भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
पनामा और कोस्टा रिका के भूकंपीय सर्वेक्षण केंद्र ने भूकंप की तीव्रता क्रमशः 6.4 और 5.9 बताई है।