पन्ने पर अपनी जीवनी उतारने को उत्सुक हैं करीना

मुंबई, जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर और सुविख्यात अभिनेता ऋषि कपूर की आत्मकथा सार्वजनिक एवं लोकप्रिय होने के बाद माना जा रहा है कि अब करीना कपूर भी अपनी जीवनी को कलमबंद करने वाली हैं। सूत्रों का कहना है कि देश के एक बड़े प्रकाशन हाउस की ओर से करीना को ऑटोबायोग्राफी लिखने के लिए पेशकश की गई है।

सूत्र बताते हैं कि ये प्रस्ताव करीना के पास लंबित रहा है, लेकिन ताजा संकेत मिले हैं कि करीना इस प्रस्ताव को लेकर रोमांचित हैं और वे जल्दी ही इसके लिए सहमति दे सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, करीना के पति सैफ अली खान भी चाहते हैं कि करीना इस पर काम करें।

मासं बनने के बाद करीना अपनी वापसी वाली फिल्म वीरां दी वैडिंग शुरू करने जा रही हैं। इसमें उनके अलावा सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी काम कर रही हैं और सोनम की बहन रेहा कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद करीना अपनी बायोग्राफी पर काम शुरू कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button