परभणी, महाराष्ट्र के परभणी जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘काेविड-19’ के 14 और मामले सामने आने के साथ जिले में इसके संक्रमितों की संख्या 36 हो गयी है।
जिला प्रशासन ने सोमवार को कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की है। प्रशासन ने सभी इलाकों को सील कर दिया और नियंत्रण (कंटेंनमेंट जोन) क्षेत्र घोषित कर दिया है। जिले में अभी तक कोरोना संक्रमितों के 36 मामले सामने आये हैं। जबकि एक संक्रमित ठीक हो गया और इस वायरस के संक्रमण से एक मरीज की जान चली गयी है। जिले में 34 मरीजों को उपचार किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि 14 नये मामलों में से गंगाखेड तालुक में नमथाना गांव से 11, परभणी, सेलु में ब्रह्मकवादी गांव, परभणी तालुक में मलसोन्ना से एक-एक मामले सामने आए हैं।