फैजाबाद, बीएसपी के वरिष्ठ नेता और कई प्रदेशों के प्रभारी रहे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव परमदेव यादव ने फैजाबाद में पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. साथ ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर गंभीर आरोप लगाए. परमदेव यादव ने कहा कि इस पार्टी में मनी माफिया और कलेक्शन अमीन की जरूरत है. यही नहीं मायावती से मिलने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं.
परमदेव यादव बीएसपी के पुराने नेता हैं और पश्चिम बंगाल और झारखंड प्रदेश के प्रभारी भी रह चुके हैं. परमदेव यादव ने मायावती पर व्यक्तिगत रूप से आरोप लगते हुए कहा कि वह खुद को भगवान के बाद दूसरे नंबर पर मानती हैं. बीएसपी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि बीएसपी परचून की दुकान बन गई है, इस पार्टी में पद रुपये से बिकता है. पैसा दीजिए और पद लीजिए.परमदेव यादव ने बीजेपी में शामिल होने के संकत दिए हैं.