परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में मिले: राज्यपाल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस व्यवस्था बनाई जाए, क्योंकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने पर विशेष बल है।
राजभवन में राज्यपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की नैक प्रत्यायन तैयारियों को लेकर प्रस्तुतीकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा नैक के 11 एट्रीब्यूट के तहत किए जा रहे कार्यों, उपलब्धियों और प्रस्तावित सुधारों पर विस्तृत चर्चा की गई। राज्यपाल ने प्रस्तुतीकरण को अधिक व्यवस्थित, तथ्यपरक और गुणवत्ता-युक्त बनाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में राज्यपाल ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से फीडबैक बढ़ाने और उसे व्यवस्थित तरीके से रिकॉर्ड कर प्रस्तुतीकरण में प्रदर्शित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन में फीडबैक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, इसलिए फीडबैक प्रक्रिया मजबूत और पारदर्शी होनी चाहिए।
राज्यपाल ने नैक के सभी मानकों में उच्च गुणवत्ता के प्रासंगिक फोटोग्राफ्स शामिल करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक फोटो के साथ सटीक और उपयुक्त कैप्शन होना चाहिए ताकि विश्वविद्यालय की गतिविधियां और उपलब्धियां स्पष्ट तौर पर सामने आ सकें। राज्यपाल ने स्मार्ट क्लासरूम, वार्ड, प्रयोगशालाओं में हो रहे प्रयोग, ऑडिटोरियम उपयोग, दीक्षांत समारोह, सम्मेलन-सेमिनार, शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों, आंगनवाड़ी केंद्रों में विश्वविद्यालय की सहभागिता, बच्चों के लिए एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम तथा दिव्यांगजनों द्वारा लिफ्ट उपयोग जैसी गतिविधियों के फोटो प्रभावी ढंग से शामिल करने को कहा।
उन्होंने कुलपति को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक एट्रीब्यूट की स्वयं समीक्षा कर आवश्यक सुधार सुनिश्चित करें। साथ ही विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों को आपसी समन्वय से सूचनाओं की जांच कर छूटी हुई जानकारी जोड़ने और अनावश्यक सामग्री हटाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए किए गए एमओयू की पृथक सूची और संबंधित फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करने पर भी जोर दिया।
बैठक में विशेष कार्याधिकारी डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ. पंकज एल. जानी, कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह सहित विश्वविद्यालय की नैक तैयारी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।




