परिवारीजनों ने नही लिया सैफुल्लाह का शव , ऐशबाग कब्रिस्तान में दफनाया गया

saifullah_650x400_71488968091लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आतंकवादी निरोधक दस्ते की मुठभेड़ में मारे गई आईएसआईएस आतंकी सैफुल्लाह का शव उसके परिवारीजनों द्वारा लेने से इंकार कर दिये जाने के बाद उसे ऐशबाग कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी के अनुसार मुठभेड़ में कल तडके मारे गये आतंकी सैफुल्लाह का रात पोस्टमार्टम के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सैफुल्लाह का शव ऐशबाग कब्रिस्तान ले जाया गयाए जहां उसे दफना दिया गया। उन्होंने बताया कि सैफुल्लाह के परिवारीजनों से पुलिस ने संपर्क कर शव ले जाने की बात कही थी लेकिन उन लोगों ने उसका शव लेने से मना कर दिया था। परिवारीजन उसके आतंकी संगठन से जुडऩे के कारण काफी नाराज थे।
गौरतलब है कि आतंकी सैफुल्लाह के मारे जाने के बाद उसके पिता ने कहा कि उसने देशद्रोह का काम किया है। उन्होंने बेटे काे गद्दार करार दिया और मिसाल पेश करते हुए शव लेने से ही इन्कार कर दिया। पिता समेत पूरा परिवार सैफुल्लाह की हरकत पर शर्मिंदा है। सैफुल्लाह कानपुर के जाजमऊ मनोहर नगर टीला का रहने वाला था और परिवार से ढाई माह से बातचीत नहीं कर रहा था।

Related Articles

Back to top button