Breaking News

परिवारों को जोड़ने का काम कर रही है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: CM योगी

जौनपुर,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना दो परिवारों को जोड़ने का काम कर रही है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को एक नई ऊंचाई प्रदान करती है।

शाही किला जौनपुर में आयोजित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के अंतिम दिन योगी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 1001 जोड़ों को पुष्प बरसा कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव शासन की योजनाओं को हर गरीब, युवा, किसान व महिला तक पहुंचा कर सबके लिए कार्य कर रही है। होली के ठीक पहले आज मैने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई गई है, इसके साथ ही होली दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चार लाख शादियां हो चुकी है। योजना के तहत अभी तक 35 हजार की धनराशि बहू को खाते में दी जाती थी, आगामी अप्रैल से गरीब बेटियों की शादी में अब 35 हजार के स्थान पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 80 हजार राशन डीलर तीन करोड़ 60 लाख राशन कार्डधारकों के जरिए 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांट रहे हैं। 2017 में ई-पॉश मशीनों के जरिए राशन वितरण में पारदर्शिता लाई गई, जिससे कालाबाजारी पर रोक लगी।

उन्होने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों और बेटियों के कल्याण के लिए संकल्पबद्धता के साथ काम कर रही है। प्रदेश में अबतक 22 लाख बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रति बेटी 25 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, वहीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने के बाद मेधावी बेटियों को स्कूटी और कामकाजी महिलाओं को अहिल्याबाई होलकर के नाम पर आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। वहीं, किसानों के लिए गेहूं की खरीद दर को 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश कभी बीमारू राज्य था, लेकिन आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, इसके अलावा 2027 तक भारत दुनिया तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए महाकुम्भ की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें 66 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जो यूपी के सामर्थ्य को दर्शाता है। महाकुम्भ में प्रदेश के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिस सामूहिकता का प्रदर्शन किया उससे प्रदेश के बारे में पूरी दुनिया में अच्छी धारणा बनी है। महाकुंभ के दौरान जौनपुर जिला व पुलिस प्रशासन के साथ ही समाजसेवी संगठनों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने 40 हजार लोगों को इस दौरान भोजन कराया। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ एक भारत श्रेष्ठ भारत को जोड़ने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि जौनपुर का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है, यहां पर उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज है, इसके साथ ही वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय है यही के धरती पर पैदा हुए स्वामी रामभद्राचार्य जी जो समाज को एक नई दिशा दे रहे हैं और सनातन धर्मावलंबी है। यहां पर डॉ लाल जी सिंह और डॉक्टर कीर्ति सिंह जैसे वैज्ञानिक हुए, पंडित वासुदेव चतुर्वेदी और गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी जौनपुर के ही हैं, इसलिए मैं जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहा हूं।

मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन से कहा कि मास्टर प्लान बनाकर शासन में भेजे पैसे की कमी नहीं है। उन्होंने सद्भावना पुल के पास गोमती नदी के पास हुए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा लग रहा है, यहां पर लोग सुबह-शाम आकर गोमती में स्नान करेंगे और स्वास्थ्य लाभ भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार हर जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से इपॉइंटमेंट जोन बनाने जा रही है जिसके जरिए युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और इसके लिए 100 एकड़ का क्षेत्रफल होगा, जिसके तहत युवाओं को हर तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि यहां का युवा नौकरी के लिए बाहर न जाए। उन्होंने होली पर जौनपुर सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है और कहा है की होली का पर्व उमंग और उत्साह के साथ आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

इस अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के अलावा राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह, शाहगंज के विधायक रमेश सिंह, बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंशू, मडियाहू के विधायक डॉ आर के पटेल, जौनपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।