परिवार और पार्टी को बचाने की, शिवपाल यादव करेंगे ये आिखरी कोशिश….
August 5, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह पार्टी और परिवार की एकता के लिये कोई भी त्याग करने के लिये तैयार हैं. उन्होने कहा कि अब आखिरी बार यादव परिवार और समाजवादी पार्टी को एकजुट करने की कोशिश करूंगा.
शिवपाल यादव ने एक खास मुलाकात मे साफ कहा कि अगर परिवार एकजुट हो गया, तो पार्टी को एकजुट होने मे समय नही लगेगा. शिवपाल यादव ने कहा कि कुछ लोग हैं जो समाजवादी पार्टी मे रहकर बीजेपी के हाथों मे खेल रहें हैं. वे लोग केंद्र की भाजपा सरकार मे मंत्री बनना चाह रहें हैं. परिवार की एकता के लिये उनके चेहरों से भी पर्दा हटना जरूरी है. उन्होने कहा कि इसके लिये वह जल्दी ही अखिलेश यादव से बातचीत करेंगे और कोशिश करेंगे कि परिवार फिर से एकजुट हो जाए.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मेरे लिये अफवाह उड़ायी जा रही है कि मै बीजेपी मे जा रहा हूं. शिवपाल यादव ने कहा कि मै समाजवादी हूं और हमेशा मुलायम सिंह के साथ रहंूगा. मेरे भविष्य का फैसला, सिर्फ और सिर्फ मुलायम सिंह यादव करेंगे. पितातुल्य मुलायम सिंह यादव का आदेश ही मेरे लिये सर्वोपरि है.
शिवपाल सिंह यादव से हुई खास मुलाकात के समय उपस्थित, पार्टी और परिवार की एकता के कट्टर समर्थक अशोक यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी और यादव परिवार का बिखराव जग जाहिर है, कल तक यादव परिवार की एकता की मिसाल देने वाले आज अपने राजनैतिक और व्यापारिक फायदों के लिये समाजवादी पार्टी के ही अपने लिये अनुकूल पालों मे सिमट गयें हैं. कुछ तो एेसे भी हैं जिन्हें यादव परिवार के बिखराव मे ही अपना वजूद सुरक्षित नजर आता है.
अशोक यादव ने कहा कि वहीं एक शख्स एेसा भी है जो सारे नुकसान के बावजूद आज भी समाजवादी पार्टी और यादव परिवार के एक होने की न केवल बात कर रहा अपितु पूरी ताकत से आखिरी प्रयास मे जुटा है. वह शख्स हैं शिवपाल सिंह यादव, जिनको आज भी पूरे परिवार के एक हो जाने की उम्मीद है.