नई दिल्ली, भारत में नई सरकार बनने के बाद से पर्यटन के क्षेत्र में कई अहम बदलाव और सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। यह जानकारी केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने दी है। जानकारी के आधार पर सरकार के द्वारा किये गये स्वच्छ स्मारकों के लिए 116 स्मारकों पर स्वच्छ पर्यवेक्षण ऐप को लांच करने के साथ ई-टिकट की व्यवस्था करना भारत के सांस्कृतिक पर्यटन क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम रहा है।
इसके साथ बहुभाषी हेल्पलाइन यात्री के लिए, यात्रा और पर्यटन को आसान बना दिया है। यह फैसले परिवर्तनकारी सुधार के रूप में देखे जा रहे हैं । रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के द्वारा किये इन कार्यक्रमों के चलते भारतीय पर्यटन में विदेशी कमाई में 15 फीसदी की वृद्धि हुई है।