पवन सिंह ने होली से पहले किया धमाका

मुंबई, भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री अंजना सिंह का होली सांग ‘घसाई रंग सगरी’ रिलीज हो गया है।

‘घसाई रंग सगरी’, गाना म्यूजिक चैनल वेब म्यूजिक से रिलीज किया गया है। होली के रंगों में सराबोर यह गाना तेजी से रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। इस गाने में पवन और अंजना सिंह की केमेस्ट्री बेहद लाजवाब है, जिसका जलवा भोजपुरी के ऑडियंस पर खूब देखने को मिल रहा है।

गाने को मिल रही कामयाबी पर पवन सिंह ने कहा, “माँ सरस्वती की कृपा और दर्शकों का आशीर्वाद है कि मैं उनके लिए अच्छे – अच्छे गाने लेकर आ रहा हूँ। मेरा फोकस अपने काम पर है, जो मैं लगातार कर रहा हूँ। मेरे फैन्स और चाहने वालों को मैंने कभी न निराश किया है और ना आगे करूँगा। ”

गौरतलब है कि पवन और अंजना सिंह स्टारर इस गाने को पवन सिंह ने गाया है। अर्जुन अकेला ने इस गाने के लिरिक्स को तैयार किया है। म्यूजिक डाइरेक्टर छोटू रावत हैं। वीडियो एडिटर रवि पंडित हैं।

Related Articles

Back to top button