पशुओं को एक्सपायर टीका लगाने पर, ग्रामीणों का आक्रोश फूटा
April 4, 2017
कुशीनगर, जिले के पडरौना ब्लॉक के गांव सोंदिया में पशुपालन विभाग के कर्मचारी ने पशुओं को एक्सपायर टीका लगा दिया। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों के उग्र तेवर देख कर्मचारियों को भागना पड़ा।
मंगलवार दोपहर पशुपालन विभाग के कर्मचारी गांव में पशुपालकों में कीटनाशक दवा वितरण व टीकाकरण के लिए पहुंचे। कर्मचारी अपना कार्य कर ही रहे थे कि गांव के एक छात्र ने दवा की छानबीन की और ग्रामीणों को बताया कि यह दवा व टीका एक्सपायर हो चुकी है। छात्र की इस बात का जवाब ग्रामीणों ने कर्मचारियों से पूछा तो कर्मचारी कोई जबाव नहीं दे सके। आरोपी कर्मचारी सखवनिया पशु चिकित्सालय का फार्मासिस्ट है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला पशुपालन अधिकारी से की है। अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।