मुंबई, पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर भारतीय वायु सेना की आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई के मद्देनजर, पश्चिमी नौसेना कमान पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए ‘पूरी तरह से तैयार है।’ एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हवाई हमले के बाद मुंबई पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।
उन्होंने बताया, ‘‘ पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण अड्डों पर तड़के भारतीय वायु सेना के हवाई हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने शहर को हाई अलर्ट पर रख दिया। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिमी नौसेना कमान 24X7 हाई अलर्ट पर रहती है। अब, यह पाकिस्तान में हवाई हमलों के मद्देनजर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’’
पश्चिमी नौसेना कमान का मुख्यालय मुंबई में है जो भारतीय नौसेना के तीन अंगों में से एक है। पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े अड्डे पर मंगलवार की सुबह भारत ने हवाई हमले किए। भारत ने आत्मरक्षा में कार्रवाई करके पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह के कई आतंकी और प्रशिक्षकों को मार गिराया जो भारत में फिदाई हमला करने की तैयार कर रहे थे।