पश्चिम बंगाल में तालिबानी मानसिकता संस्कृति(टीएमसी) सरकार : भाजपा

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में राहत एवं बचाव अभियान मेें लगे पार्टी नेताओं पर हमले की घटनाओं की जोरदार निंदा करते हुये ममता बनर्जी सरकार को तालिबान मानसिकता संस्कृति (टीएमसी) सरकार करार दिया है।
पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में एक और भाजपा विधायक पर हुए हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस का एक नया अर्थ उभर कर सामने आया है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नहीं, बल्कि तालिबानी मानसिकता संस्कृति वाली सरकार काबिज है। ।
उन्होंने कहा कि एक तरफ इतनी बड़ी आपदा और त्रासदी पश्चिम बंगाल को घेरे हुए है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों की चिंता करने के बजाय आत्ममुग्ध होकर जश्न मना रही है और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां लोगों के कल्याण में जुटी भाजपा नेताओं के साथ हिंसक तरीके से मारपीट कर रहे हैं। ममता बनर्जी की एक तस्वीर सामने आई है कि एक तरफ लोगों के घर डूबे हुए हैं और वह उस बीच समारोह में जश्न के मूड में दिख रहीं हैं।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि भाजपा सांसद और आदिवासी नेता खगेन मुर्मू पर हमले के बाद मंगलवार को एक और विधायक और आदिवासी समाज से आने वाले मनोज कुमार उरांव पर भी जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि तृणमूल के लोगों ने उनके साथ वहां पर महिलाओं और केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी नहीं बख्शा ।
शहजाद पूनावाला ने कहा ” हमारे चीफ व्हिप शंकर घोष पर भी जानलेवा हमला किया गया। पिछले 24 घंटों में आप सभी ने देखा कि भाजपा के जन प्रतिनिधियों के साथ वहां किस प्रकार तीन -तीन हिंसा की घटनाएं हुई है । सांसद खगेन मुर्मू को तो लहूलुहान कर दिया गया, उनका सिर फट गया है, उनकी आंख जाते-जाते बची हैं और वे आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें देखने गयी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती है कि उनके कान के नीचे थोड़ी सी चोट लगी है।”
शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाते हुये कहा कि सुश्री बनर्जी के राज में, पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को संस्थागत, सामान्य और वैध बना दिया गया है और जन प्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं।
शहजाद पूनावाला ने पश्चिम बंगाल में भाजपा जनप्रतिनिधियों पर हुए हमलों पर विपक्षी दलों द्वारा संवेदना व्यक्त नहीं करने पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी के घर में तो वोटों की महाचोरी हो रही है।