पश्चिम बंगाल में धन की कमी से कोई रेल परियोजना स्थगित नहीं-सुरेश प्रभु
August 13, 2016
नई दिल्ली, सरकार ने आज कहा कि पश्चिम बंगाल में अपर्याप्त बजट आवंटन की वजह से कोई रेल परियोजना स्थगित नहीं की गई है और न ही कोई परियोजना धीमी गति से प्रगति कर रही है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि पश्चिम बंगाल में अपर्याप्त बजट आवंटन की कमी से कोई रेल परियोजना स्थगित नहीं की गई है और न ही कोई परियोजना धीमी गति से प्रगति कर रही है। उन्होंने कहा कि जरूरत को ध्यान में रखते हुए इन रेल परियोजनाओं के लिए बजटीय आवंटन निरंतर बढ़ाया गया है। इस समय पश्चिम बंगाल में 1660 किलोमीटर वाली 19 नई लाइन परियोजनाएं निष्पादित की जा रही हैं जिनकी नवीनतम प्रत्याशित लागत 19880 करोड़ रूपए है। मंत्री ने कहा कि 2016-17 में इनके लिए 963 करोड़ रूपए का परिव्यय मुहैया कराया गया है। अब तक 645 किलोमीटर लंबाई की नई लाइन परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और इन्हें यातायात के लिए खोल दिया गया है। पश्चिम बंगाल में शेष 1015 किलोमीटर की नई लाइन परियोजनाएं भूमि की अनुपलब्धता के कारण स्थगित कर दी गई हैं।