Breaking News

पश्चिम बंगाल में फुटबॉलर्स और रेफरियों के लिए टीकाकरण केंद्र में बदल गया नेताजी इंडोर स्टेडियम

कोलकाता,  भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) ने पश्चिम बंगाल के सभी पंजीकृत खिलाड़ियों और रेफरियों को वैक्सीन लगाने के उद्देश्य से नेताजी इंडोर स्टेडियम में बड़े पैमाने पर मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

आईएफए और राज्य फुटबॉल शासकीय निकाय ने कोलकाता नगर निगम के सहयोग से चरण वार लगभग पांच हजार खिलाड़ियों के टीकाकरण के उद्देश्य से गुरुवार को टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है। आईएफए ने एक बयान में कहा, “ आईएफए ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के सहयोग से पंजीकृत फुटबॉल खिलाड़ियों, रेफरी और ग्राउंड स्टाफ के लिए मुफ्त टीकाकरण शुरू किया है। हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि हम केएमसी और पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से अपने खिलाड़ियों, रेफरी और ग्राउंड स्टाफ का टीकाकरण करने में सक्षम होंगे। ”

आईएफए के महासचिव जॉयदीप मुखर्जी ने कहा, “ हम इस बार लगभग पांच हजार खिलाड़ियों को वैक्सीन लगाने की उम्मीद कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह हमें फुटबॉल के सुंदर खेल से जुड़े लोगों के टीकाकरण के लिए एक कदम और करीब ले जाएगा। ”