पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन

उन्नाव, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी के नेतृत्व में उन्नाव में जोरदार प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के पास इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद समाप्त करने के नारे लगाए।

विमल द्विवेदी ने कहा कि पहलगाम की घटना हिंदुओं के खिलाफ सुनियोजित नरसंहार है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया। द्विवेदी ने कहा कि यह हमला पूरे हिंदू समाज पर है और इसे भुलाया नहीं जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसका करारा जवाब दिया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, राधेश्याम शुक्ल, राकेश राजपूत, अभी तिवारी, केतन अवस्थी, विल्लू सिंह, अभिषेक तिवारी, योगेंद्र तिवारी, राघवेंद्र पांडेय, अनिल सोनी, नीरज तिवारी, कमलेश बाजपेई, आलोक शुक्ला, सर्वेश शुक्ल, अमित तिवारी, वाशु मिश्रा, अशोक चतुर्वेदी, अमित विमल, सुवेद शुक्ला, सतीश शास्त्री, पवन निगम, कमल वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और आक्रोश व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button