पहलगाम की घटना से देश स्तब्ध,जवाबदेही जरुरी: मायावती

लखनऊ,बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गुरुवार को कहा कि पहलगाम में पाक समर्थित आतंकवादियों द्वारा किये गये जघन्य हत्याकांड से पूरा देश आक्रोशित है और ऐसे में सरकार को हर वह कदम उठाना चाहिये जिससे देश में कहीं भी ऐसी दर्दनाक घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

मायावती ने यह भी कहा कि सुरक्षा अभाव के कारण हुयी इस घटना से राेष और आक्रोश स्वाभाविक है, जिसके प्रति जवाबदेही जरुरी है।

उन्होने एक्स पर लिखा “ देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कश्मीर के पहलगाम में पाक-समर्थित आतंकियों द्वारा पर्यटकों के नरसंहार की अति-घातक घटना से पूरा देश स्तब्ध व पर्यटन सीजन में भी ऐसे खास स्थल पर सुरक्षा अभाव के कारण हुई इस घटना से लोगों में भारी रोष व आक्रोश स्वाभाविक, जिसके प्रति जवाबदेही आवश्यक।”

बसपा अध्यक्ष ने कहा “ देश की सुरक्षा से जुड़ी इस घटना को लेकर दलीय राजनीति व आरोप-प्रत्यारोप से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता का विश्वास बहाल करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदम अर्थात् सरकार को हर वह कदम जरूर उठाना चाहिए जिससे आगे देश में कहीं भी ऐसी दर्दनाक घटना कतई ना होने पाए।”

Related Articles

Back to top button