पहलगाम हमले को कांग्रेस बनाम भाजपा का रंग देना सही नहीं : आप

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले को कांग्रेस बनाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का रंग देना सही नहीं है।

आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पहलगाम आतंकी हमले पर मंगलवार को कहा कि मुझे नहीं पता कि इतना बड़ा आतंकी हमला हमारे निहत्थे, निर्दाेष नागरिकों पर कैसे हुआ? इस हमले में लोगों ने अपने परिवार के कमाने वालों को खोया, फिर भी पीड़ितों की बात न करते हुए यह पूरा मसला कांग्रेस बनाम भाजपा कैसे बनता जा रहा है? मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस इतनी नासमझ है कि इस समय बिना सोचे-समझे ऐसे ट्वीट करेगी। मुझे लगता है कि प्रत्येक को राजनीति से ऊपर उठकर पाकिस्तान को करारा जवाब देने की जरूरत है और इसमें आप हमेशा साथ खड़ी रहेगी, क्योंकि इसमें हमें राजनीति से ऊपर देखना है। हमें पाकिस्तान को जवाब देना है।

सुश्री कक्कड़ ने कहा कि ऐसी आंतरिक लड़ाइयां क्यों हो रही हैं और ऐसा माहौल क्यों बनाया जा रहा है, यह मेरी समझ से परे है। इस समय न कांग्रेस महत्वपूर्ण है, न भाजपा और न ही आम आदमी पार्टी। इस समय देश महत्वपूर्ण है। इस समय हमारा हमारा एकमात्र ध्यान पाकिस्तान को करारा जवाब देने पर होना चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार विशेष सत्र बुलाए, सभी के सुझाव ले, सभी के साथ साझा करे कि आंतरिक सुरक्षा में कहां चूक हुई, आगे की योजना क्या है, ताकि हम पाकिस्तान को करारा जवाब दे सकें। यह लड़ाई भाजपा बनाम कांग्रेस की नहीं है और मुझे नहीं लगता कि इसे ऐसा रंग देने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button