पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की भाषा बोल रही है भाजपा- आरएसएस : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पहलगाम हमले को लेकर जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल पाकिस्तान ने किया उसी विभाजनकारी भाषा का प्रयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) ने भी किया जो अत्यंत चिंता का विषय है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने आज यहां अपने बयान में कहा “पाकिस्तान इस हमले से यही हासिल करना चाहता था कि कश्मीरियों की रोज़ी रोटी पर हमला हो और भारत में हिंदुओं-मुसलमानों के बीच विवाद बढ़े। हमले के तुरंत बाद संघ समर्थित संगठनों ने भी ठीक वही किया जो पाकिस्तान चाहता था। देश भर में कश्मीरी छात्रों को धमकियां दीं और भारत के मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर उगला।”

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कौन पार्टी और कौन नेता कितना गंभीर है इसको भी सबके सामने रखा जाना चाहिए इसलिए हमले के बाद पिछले 04 दिन में किस नेता ने क्या किया या कहा, किस पार्टी ने क्या किया या कहा, यह तुलना आवश्यक है।

श्री खेड़ा ने कहा “कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस दौरान घायलों से मिलने कश्मीर गए जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार करने बिहार गए। कांग्रेस ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ खड़े हैं तो भाजपा ने एक मृतक की लाश और उसकी विधवा का कार्टून बनाया।”

उन्होंने कहा “कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक की माँग की तो भाजपा ने इस बैठक से झूठ बोला। कांग्रेस ने सरकार से पाकिस्तान को दो टूक जवाब देने वाली बात कही तो भाजपा ने इस हमले के लिए देशवासियों में देशभक्ति की कमी को ज़िम्मेदार ठहरा दिया।”

Related Articles

Back to top button