Breaking News

पहली बार बनेगी ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की जोड़ी…

मुंबई,  बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण सिल्वर स्क्रीन पर राम और सीता के किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि नितेश तिवारी माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म रामायण बनाने जा रहे हैं। चर्चा है कि ऋतिक इस फिल्म में राम का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म नितेश की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। चर्चा है कि ऋतिक ने इसमें काम करने के लिए हां कह दिया है।

माना जा रहा है कि नितेश तिवारी और रवि उदयवर द्वारा बनाई जा रही ये फिल्म लाइव-एक्शन ट्राइलॉजी होगी, जिसे 3-डी में शूट किया जाएगा। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।इसका बजट लगभग 500 करोड़ माना जा रहा है।

हालांकि अभी फिल्म के मेकर्स की तरफ से औपचारिक एलान होना बाकी है।  चर्चा है कि फिल्म मेकर्स सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते हैं। यदि ऐसा हुआ तो ये ऋतिक और दीपिका की साथ में पहली फिल्म होगी।