पहली बार शो पर कपिल शर्मा हुए अपने पत्नी के साथ रोमांटिक….
March 4, 2019
मुबंई,’द कपिल शर्मा’ शो में दिग्गज गायक हंसराज हंस, दलेर मेहंदी, जसबीर जस्सी और मीका सिंह पहुंचे थे। संगीत से सजी महफिल में आए गेस्ट ने खूब मजा किया। लेकिन शो में अचानक पहुंची एक स्पेशल गेस्ट को देखकर कपिल शरमा गए।
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
कपिल शर्मा को गाने का शौक है ये तो सभी जानते हैं। लेकिन गिन्नी चतरथ को भी सिर्फ उन्हीं की गायकी पसंद है ये खुलासा अब हुआ है। मीका सिंह ने खुलासा किया कि उनकी गिन्नी भाभी को गाना सुनने में तभी मजा आता है जब कपिल गाते हैं।
कपिल के शो में इसबार पत्नी गिन्नी भी मौजूद रहीं। तभी मीका सिंह ने इस सीक्रेट को रिवील करते हुए शो में कपिल से गिन्नी के लिए गाना गाने को कहा था। फिर क्या था पत्नी के लिए कपिल शर्मा ने रोमांटिक सॉन्ग ‘ओ मेरी हंसिनी…’ की पेशकश की। जिसे सुनकर गिन्नी सिर्फ कपिल को देखती रह गईं और स्माइल देती नजर आईं।