रायबरेली , कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के गढ़ में पहली बार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर हलचल तेज हो गई हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 दिसम्बर को यहां रेल कोच फैक्ट्री आ सकते हैं।
राज्य के ग्राम विकास राज्य मंत्री महेंद्र सिंह ने भी रायबरेली का भ्रमण किया। उन्होंने बताया की श्री मोदी 16 को रायबरेली के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का दौरा करेंगे और वहाँ की प्रगति को जांचेंगे एवं परखेंगे उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे । प्रधानमंत्री के संभावित रायबरेली के दौरे के मद्देनजर राज्य के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने भी रविवार को यहाँ पहुँचकर रेल कोच फैक्ट्री का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत की।
मोदी का रायबरेली दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केंद्र की सत्ता में आने के साढ़े चार साल बाद प्रधानमंत्री सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में प्रहली बार आ रहे हैं । इसे 2019 लोक सभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक लोगो का मानना है कि सोनिया के गढ़ में प्रधान मंत्री जो भी यहाँ आकर सन्देश देंगे वह आगामी चुनाव के लिए अहम होगा।