पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थीं: मुख्यमंत्री योगी

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थी लेकिन वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार गरीबों के साथ खड़ी है।

माफिया अतीक अहमद द्वारा कब्जा की गयी जमीन को मुक्त कराकर गरीब लाभार्थियों के लिए लूकरगंज स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 76 अपार्टमेंट्स की चाबी देने के लिए लीडर प्रेस मैदान पर शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थी जबकि वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पहले जमीनों पर सरकार से संरक्षित माफिया कब्जा करते थे। अब हमारी सरकार में ऐसा नहीं हो सकता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करीब 768 करोड़ के 226 प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि आज माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाकर गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं। कहने के लिए ये 76 आवास हैं, लेकिन इसके पीछे एक भाव है कि ये माफियाओं से मुक्त करवाकर दिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीबों को बावस देकर उनके जीवन में सुधार लाने का काम किया है और यह अभियान जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 10 हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेशन हॉल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। प्राधिकरणों से कहना चाहूंगा कि वो भी अपने जिलों मे ऐसे ही माफियाओं की कब्जाई जमीन खाली कराकर उसपर गरीबों के लिए आवास बनवाने का कार्य करें। साथ ही पत्रकारों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों और अध्यापकों के लिए आवास बनावाए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 2017 से पहले कोई भी जमीन पर माफिया कब्जा कर लेता था। पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थीं। पहले जमीनों पर सरकार से संरक्षित माफिया कब्जा करते थे। अब उन्हीं जमीनों पर गरीबों के आवास बनवा रहे हैं। अब व्यापारियों और गरीबों को कोई परेशान नहीं करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में 54 लाख लोगों को घर मिले हैं। पहले प्रदेश की सरकार किसी गरीब को आवास नहीं देना चाहती थी।

उन्होंने कहा कि फरवरी मे हमने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट किया। हमको 36 हजार करोड़ के निवेश प्राप्त हुए। अगर प्रदेश मे माफिया होते, तो ये मिलना मुश्किल था। साथ ही दावा किया कि 2025 का प्रयागराज कुंभ दिव्य और भव्य होगा।
उन्होंने कहा जिस रफ्तार के साथ भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। इसको बनाए रखेंगे तो 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। ये देश नारों से नहीं चलेगा, जो कार्य हुए है, उससे चलेगा। आज भारत और उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है।

Related Articles

Back to top button